jdp, 30-12-2022 15:09:31 .
रविश परमार जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने शहर के नया मुंडा इलाके में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने युवक के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि शहर के नया मुंडा इलाके में एक युवक के द्वारा नशे की दवाओं का कारोबार करने की जानकारी मिली जिसके बाद प्रशिक्षु बोधघाट टीआई आशीष नेताम ने एक टीम बनाकर कार्यवाही के लिए भेजा टीम द्वारा मंगल भवन के पास एक युवक को पकड़ा कर चैकिंग की गई इस दौरान युवक के पास से 1736 नग अल्प्राजोलम टेबलेट निटजाकेयर10 टेबलेट एवं स्पासमों प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सूल मिला पूछताछ में इसने अपना नाम तापस हलधर पिता तपन हलधर बताया। युवक किसान बेकरी मंगल भवन के पास का ही रहने वाला है युवक के पास से जब्त दवाओं की कीमत 5 हजार से अधिक की आंकी गई है। इसके बाद युवक के खिलाफ 21B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।