jdp, 29-12-2022 16:48:27 .
रविश परमार जगदलपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के लालबाग इलाके से नशे की दवाओं का कारोबार करने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों को भी जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एडीशनल एसपी निवेदिता पाॅल ने बताया कि शहर के लालबाग इलाके में कुछ लोगो द्वारा नशे की दवाओं का कारोबार करने की जानकारी मिली जिसके बाद टीआई एमन साहू और टीआई धनंजय सिन्हा ने एक टीम बनाकर कार्यवाही के लिए भेजा टीम द्वारा नेहरू मंच के पास दो लोगो को पकड़ा गया इन्होंने अपना नाम दिनेश गुप्ता और शिवा गुप्ता बताया इसके बाद इनके पास मिले झोले की तलाशी लेने पर 3960 नग नशीली दवाई alprazolam व nitrazepam tablet's 2 नग मोबाईल व कैश 400 रुपये मिले। जप्तशुदा दवाईयों की कीमत 14 हजार रूपये आंकी गई है। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जहाँ से उन्हें कोर्ट में पेश किया इसके बाद उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।