jdp, 27-12-2022 18:04:54 .
रविश परमार जगदलपुर। गेवरचंद्र खत्री की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि गेवरचंद्र खत्री की महिला मित्र ने पैसों के लालच में दो युवकों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी निवेदिता पाॅल ने बताया कि शहर के कुम्हारपारा इलाके में गेवरचंद्र खत्री की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू, तारीक हरीश, जितेन्द्र कोसले के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले में खोजबीन शुरू किया इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से एक क्लू मिला जिसके आधार पर साधना मंडल नाम की महिला को पकड़ा गया जिसने बताया की करीब 6 महीने से उसका मृतक घेवरचंद खत्री के घर आना-जाना था। वो कभी जगदलपुर आती तो कुछ दिनों के लिए कांकेर चले जाती। इस दौरान पैसों की बात को लेकर इनका झगड़ा हुआ जिसके बाद वह कांकेर चले गई। इस बीच इसकी मुलाकात कांकेर निवासी सुहेल उर्फ शाहरूख खान से हुई सुहेल अच्छी तरह से जानता था कि साधना घेवरचंद खत्री के यहाॅ आना-जाना करती है। जो काफी पैसे वाला है इसके बाद सुहेल ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घर मे पैसे चोरी करने का प्लान बनाया इसके बाद तीनो एक किराये की स्कोडा कार में जगदलपुर आये। साधना घेवरचंद खत्री के घर चली गई सुहेल व गोलू रात होने का इंतजार करने लगे। देर रात घेवरचंद जब शराब पीकर सो गया इसके बाद साधना ने सबसे पहले तो सीसीटीवी कैमरा बंद किया और फोनकर सुहेल व गोलू को घेवरचंद खत्री के घर बुला लिया इसके बाद तीनो मिलकर घर मे रखा लॉकर खोलने लगे जिसकी आवाज सुनकर घेवरचंद खत्री उठ गया इसके बाद तीनों ने मिलकर गला दबाकर व पैर बांधकर इसकी हत्या कर दी इसके बाद लाॅकर को दिवाल से निकालकर ये अपने साथ ले गये। इसके बाद पुलिस टीम ने साधना मंडल व सुहेल उर्फ शाहरूख खान को गिरफ्तार कर लिया टीम ने इनकी निशानदेही से लाॅकर में रखे 10 हजार रूपये व चांदी के पायल बरामद किए इस मामले में दोनों को रिमांड में जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही इनका एक साथी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।