jdp, 25-12-2022 22:04:39 .
जगदलपुर। गेवरचंद्र खत्री की हत्या के बाद उसकी जांच में जुटे पुलिस के हाथों हिसाब किताब की डायरी मिलने का दावा सूत्रों ने किया है। सूत्रों की माने तो इस डायरी से बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। साथ ही इन छोटी छोटी डायरीयो में लाखो रुपये के लेनदेन के डिटेल लिखे होने की बात कही जा रही है गौरतलब है कि मृतक गेवरचंद्र खत्री ब्याज में पैसा देने का काम करता था। शहर के नामचीन लोगो को उसने ब्याज में दे रखे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है। अब तक की जांच में लेनदेन और कुछ अन्य बाते पुलिस के सामने आई हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इसके साथ ही पुलिस घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा मृतक का मोबाईल खंगाल कर अहम जानकारी जुटाने में लगी हुई है।