jdp, 22-12-2022 18:13:34 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस अब हाईटेक हो गई है। यातायात व्यवस्था को आसान व सुरक्षित बनाने और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थानों और यातायात विभाग में हाईटेक ई डिवाइस उपलब्ध करवाये गए है। इस नए डिवाइस के जरिए पुलिस तत्काल फोटो खींचकर चालान काटेगी जिसके बाद क्यूआर कोड वाला चालान जनरेट होगा जिसके बाद चंद मिनट में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ क्यूआर कोड से चालान पटाने की सुविधा होगी। बताया जा रहा है की पुलिस और वाहन चालकों की सुविधा के लिए एसबीआइ ने पुलिस को यह हाइटेक ई-चालान मशीन उपलब्ध करवाए है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों का चालान इस मशीन के जरिए काटा जायेगा। ई चालान तैयार होते ही वाहन चालक के मोबाइल पर तुरंत पेमेंट के लिए लिंक चला जाएगा और सॉफ्ट कॉपी डिवाइस पर जनरेट हो जायेगी। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड जरिए वाहन चालक अपने फोन से मौके पर पैसा जमा कर सकता है। साथ ही वाहन चालक यदि यूपीआई का उपयोग नहीं करता है तो ई चालान तैयार करने वाले पुलिस अधिकारी से सम्पर्क कर थाने अथवा यातायात विभाग में चालान जमा करवा सकता है।