jdp, 20-12-2022 17:57:48 .
जगदलपुर। शहर से करीब 40 किमी दूर दरभा में रविवार की सुबह मिक्चर मशीन में सीमेंट कांक्रीट डालने के दौरान एक नाबालिक का हाथ उसमें जा घुसा, जिससे कि नाबालिक का हाथ कट कर अलग हो गया, घटना की जानकारी लगते ही घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया, वही घायल के साथ ही वहां मौजूद मुंशी अपने साथ कटे हाथ को लेकर मेकाज पहुंचा, घटना की जानकारी लगते ही सीमेंट ईट संचालक भी मौके पर आ पहुंचे,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नाबालिक के पिता मोतीराम ने बताया की घर से करीब 2 किमी दूर राठौर के यहां पर मेरी नाबालिक बेटी के साथ अन्य मजदूरों के द्वारा रोजाना वहां पर करीब एक साल से अधिक समय से सीमेंट ईट बनाने का काम कर रही थी, रविवार को भी अपने अन्य साथियों के साथ सीमेंट ईट बनाने के लिए गई हुई थी कि अचानक मशीन में हाथ फस जाने से हाथ कट कर ही अलग हो गया, घटना की जानकारी वही के मजदूरों ने घर आकर दी कि मिक्चर मशीन में मनबति का हाथ फस जाने से हाथ कट कर अलग हो गया है, उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया है, वही नाबालिक को रोजाना 220 रुपए के हिसाब से पैसा दिया जाता था।
वही फैक्टरी के मुंशी जीतू कुमार ने बताया कि दरभा के ठोढापारा में नाबालिक मनबति के साथ ही अन्य 8 मजदूर सीमेट ईट बनाने का काम कर रहे थे, फैक्टरी दरभा के राजीव सिंह राठौर का है, जहां रविवार की सुबह काम करने के दौरान मनबती का हाथ मिक्चर मशीन में फसने से मौके पर ही हाथ कट कर अलग हो गया, घटना के होते ही अन्य मजदूर डर गए, और मामले की जानकारी फैक्टरी के संचालक को दिया गया, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में लाया गया, अस्पताल पहुंचने पर तत्काल डाक्टर ने घायल को फीमेल आर्थो वार्ड में 20 नंबर बिस्तर पर भर्ती कराया गया है, वही सीनियर डॉक्टर को मामले की जानकारी दे दिया गया, जिसके बाद मौके पर आए डॉक्टर ने बताया कि घटना के बाद नाबालिक को सही समय पर अस्पताल नही लाया गया, जिसके कारण उसका हाथ नही जुड़ पाएगा, वही सोमवार को नाबालिक का आपरेशन भी किया गया है, वही अब आने वाले दिनों में नाबालिक को नकली हाथ लगाए जाने की बात भी सामने आ रही है।
इस मामले में एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर का कहना है कि मामले की जानकारी लगते ही घटनास्थल गए और वहां काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ किया गया, साथ ही जांच भी शूरू कर दिया गया है, इसके अलावा संबंधित के खिलाफ मामला भी दर्ज करने की बात कहते हुए आगे की कार्यवाही की जाने की बात कही गई है।