jdp, 19-12-2022 19:46:59 .
रविश परमार जगदलपुर। बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाना अब महंगा पड़ेगा। समझाईस के बाद अब यातायात पुलिस ने शख्ती शुरू कर दी है। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शहर में तेजी से फर्राटे भरते 20 बुलेट चालको पर कार्यवाही की है इस दौरान पुलिस ने जुर्माना तो वसूला है साथ ही सामान्य साइलेंसर लगवा कर गाड़ियों को छोड़ा है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल में ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ जिन बुलेट चालको को पकड़ा था उन्हें समझाईस के बाद छोड़ दिया गया था परंतु अब शख्ती के साथ विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान तेज आवाज कर बुलेट चलाते 20 चालको को पकड़ा गया है। चलानी कार्यवाही के साथ इनका मॉडिफाइड साइलेंसर बदलवा कर ही इन्हें छोड़ा जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय मोटरयान नियमावली के नियम-120 के मानकों के अनुरूप लगे साइलेंसर को हटाकर अगर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा मिला तो यह मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा -52 का उल्लंघन है। साथ ही धारा 190 (2) निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन है। इन दोनों धाराओं में उल्लंघनकर्ता पर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।