jdp, 18-12-2022 18:43:23 .
रविश परमार जगदलपुर। पैदल राहगीरो की सुरक्षा, सुविधा और यातायात व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के हाईवे से जुड़ने वाले चौक चौराहों में जेब्रा क्रासिंग बनाया जा रहा है। ताकि वहां से पैदल राहगीर अब जेब्रा क्रासिंग (सफेद-काली पट्टी) से सड़क पार करेंगे। वहीं, वाहनों को जेब्रा क्रासिंग के पहले रुकना होगा अन्यथा उनका चालान किया जाएगा।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की शहर के आमा गुड चौक में स्थित यातायात सिग्नल के पास पैदल राहगीरो की सुरक्षा के लिए जेब्रा क्रासिंग बनाया गया है। ताकि पैदल राहगीर हाइवे पार कर आसानी से अपने गंतव्य तक जा सके साथ ही उन्हीने बताया कि जहां ट्रैफिक सिग्नल होगा वहां जेब्रा क्रासिंग भी होगी सिग्नल के पास वाहनों के रूकने के लिए स्टाप लाइन खीची जाती है, उसमें करीब चार फीट की दूरी पर जेब्रा क्रासिंग की पट्टियां सड़क पर उकेरी जाती है रेड लाइन सिग्नल होने पर वाहन स्टाप लाइन पर रूकते है और उस दौरान पैदल चलने वाले जेब्रा क्रासिंग पर चलकर ही सड़क पर करते है।