jdp, 18-12-2022 16:18:35 .
रविश परमार जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने शहर के एक व्यक्ति से पुराने फर्नीचर खरीदी के नाम पर हुए साइबर फ्राड के मामले को सुलझाते हुए हरियाणा के मेवात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले तो गूगल से जगदलपुर के पास के एक दो फर्नीचर दुकानों के बारे में डिटेल जानकारी इकट्ठा कर ली इसके बाद खुद को आर्मी अफसर बताकर अपने फैमली को जगदलपुर में पल्ली नाका के पास रहना बताया। इसके बाद अपने घर के लिये कुछ फर्नीचर की आवश्यकता है कहकर, प्रार्थी से वाट्सअप पर केटलाॅग मांगा और सामान पंसद है, कहकर पेमेंट करने के लिए गुगल पे एकाउंट का मोबाईल नंबर मांगा तब प्रार्थी ने अपने कर्मचारी का नंबर दिया। जिसके बाद आरोपी ने अपने झांसे में लेकर पैसे ट्रांसफर करने के लिये अपने मोबाईल से प्रार्थी के गुगल पे में पेमेंट रिक्वेस्ट भेजा और एक्सेप्ट करने बोला, प्रार्थी द्वारा एक्सेप्ट करने पर प्रार्थी के खाता से कुल 75,000/-रूपये का निकाल कर आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी निवेदिता पाॅल ने बताया कि शहर के ड्रिमहाउस डेकोर से सामान खरीदने के नाम पर आनलाईन ठगी करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।मार्च 2021 में मामले के प्रार्थी हर्ष बाफना को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से काॅल करके, प्रार्थी को अपने घर के लिये कुछ फर्नीचर की आवश्यकता है बताया, और सामान पंसद आने पर पेमेंट के लिए गुगल पे एकाउंट का मोबाईल नंबर मांगकर प्रार्थी के एकाउंट से 75,000/-रूपये आहरित कर, ठगी किया गया था। ठगी के संबंध में प्रार्थी के रिपोर्ट पर संबंधित काॅलर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरुद्ध थाना कोतवाली में ठगी (धारा 420 भादवि0, 66-डी आई0टी0 एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपी के बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी मेवात हरियाणा में मिलने पर निरीक्षक दिलाबाग सिंह शेरा के नेतृत्व में टीम गठित कर, हरियाणा रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा मेवात नई हरियाणा सें संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम-इरसाद मोहम्मद निवासी हरियाणा का होना बताया। और प्रार्थी हर्ष बाफना को मोबाईल फोन के माध्यम से फर्नीचर सामान खरीदना है, कहकर आनलाईन तरीके से प्रार्थी के खाता से 75,000/-रूपये आहरण करना स्वीकार किया। आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर, ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।