jdp, 15-12-2022 18:39:10 .
रविश परमार जगदलपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के एक व्यक्ति से हुए साइबर फ्राड के मामले को सुलझाते हुए झारखंड की राजधानी रांची दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एसबीआई के योनो एप अपडेट करवाने के नाम पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया और व्यक्ति के खाते से 49 हजार से अधिक की राशि उसके उड़ा लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी निवेदिता पाॅल ने बताया कि शहर के विकास सिंह नाग ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाई थी कि एसबीआई के योनो एप अपडेट करवाने के नाम पर उनसे 49 हजार 9 सौ रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई है। इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू ने एक टीम बनाकर मामले में खोजबीन शुरू की इसके बाद साईबर सेल की मदद से आरोपियों का लोकेशन और खातों के डिटेल के आधार पर झारखंड की राजधानी रांची से जितेन्द्र कुमार और मनीषा करमाली को गिरफ्तार किया फिर ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर उन्हें जगदलपुर लाया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है मामले में आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल 7 बैंक पास बुक 4 आधार कार्ड 3 चेक बुक 4 एटीएम कार्ड 2 पेनकार्ड बरामद किया है।
सायबर ठगी का नया तरीका ऐसे करता है काम
एसबीआई बैंक द्वारा अपने सभी कस्टमरो को योनो एप चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा ग्रामीण हो या शहरी जिनका भी खाता एसबीआई बैंक में है अब वे योनो एप का इस्तेमाल कर रहे है। साइबर जालसाजों ने इसे ही ठगी का जरिया बना लिया है। पहले तो ठग एसबीआई बैंक के अधिकारी बन योनो एप अपडेट करने की बाते करते है इस दौरान उनसे पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल पूछते है साथ ही उनसे ऐप अपडेट नहीं करवाया तो उनका एप बंद कर ने की बात कहते है। बातों बातों में साइबर ठग मैसेज के साथ एक लिंक भेज देते है जैसे ही उसने लिंक को खोला जाता है उनके मोबाइल का ऐक्सेस सायबर ठगों के हाथों में हो जाता है और इसके बाद ठग उनके खातों (सेविंग करेंट) के हिसाब से पैसे उड़ा लेते है।
इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
मामले को सुलझाकर आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश यादव, एमन साहू ,जितेंद्र कोसले, सहा.उप निर. सतीश यादव, विवेक प्रकाश कोसले ,प्र.आर.उमेश चंदेल, आरक्षक गौतम सिन्हा, कृष्णा सावडे, दीपक कुमार आदि की अहम भूमिका रही।