jdp, 02-11-2022 19:11:32 .
जगदलपुर। लोक संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हुई है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के अंर्तगत लालबाग मैदान में राजीव युवा मितान क्लब के जोनल स्तरीय खेलो का तीन दिवसीय आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमे प्रथम दिवस पर कबड्डी, दौड़, खो-खो, लम्बी कूद, का आयोजन किया गया इस उद्घाटन में, महापौर सफिरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजीव युवा मितान क्लब जिला समंवयक सुशील मौर्य जी, वरिष्ट कोंग्रेसी गौरनाथ नाग, पार्षद सुषमा कश्यप, सूर्या पानी, सुशीला बघेल, ललिता राव, स्वेता बघेल, खेल अधिकारी, ज्वाला प्रकाश साइमन, स्टेपनी सोनी,एस संजय मूर्ति,रूपक मुखर्जी, नोडल अधिकारी मीनाक्षी नाग, राकेश यादव, विनय श्रीवास्तव, कुलदीप पाणिग्राही, रणधीर सिंह ठाकुर चर्चित चांडक, आईटी सेल लोकसभा महासचिव असीम सुता , युवा कोंग्रेस से अंकित पारेख, विक्की राव, सुमन नम्रशील, निगम कर्मी, युवा मितान के अध्यक्ष,सदस्य, प्रतिभागी उपस्थित थे।