jdp, 02-11-2022 16:24:18 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस ने चौपहिया वाहनों पर लगी ब्लेक फिल्म निकालने को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर की सड़कों पर दौड़ रहे चौपहिया वाहनों को रोककर काली फिल्म को हटाया और चालान काटा। गौरतलब है कि यातायात पुलिस इनदिनों बगैर नंबर प्लेट, तीन सवारी, फैंसी नंम्बर प्लेट, मोडिफाइड सायलेंसर आदि वाहन चालकों पर कार्यवाही कर रही है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की कानून के अनुसार काले शीशे वाहनों में नहीं होने चाहिए। फिर भी लोग इस नियम का उल्लंघन करते हैं। इसलिए बुधवार को स्पेशल अभियान लागू कर उक्त कार्रवाई की गई। काली फिल्म के कारण अंदर बैठे शख्स के बारे में जानकारी नहीं लगती है। चालक ने सीट बैल्ट पहना है कि नहीं, पता नहीं चलता। कई बार इसका फायदा उठाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। नियम के मुताबिक विंडस्क्रीन और रियर विंडो ग्लास की पारदर्शिता कम से कम 70 फीसदी होनी चाहिए जबकि साइड विंडो के ग्लास की पारदर्शिता कम से कम 50 फीसदी होनी चाहिए। इससे कम होने पर पुलिस चालान काट सकती है।