jdp, 01-11-2022 19:27:59 .
जगदलपुर। बस्तर पुलिस इन दिनों ऐक्शन मोड़ में है पुलिस नशीली दवाओ और शराब बेचने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। बोधघाट पुलिस और कोतवाली दो दिनों में 4 से अधिक तस्करों में इस मामले में जेल भेजा गया है जब्त दवाओं और शराब की कुल कीमत करीब 50 हजार रुपये से अधिक की आंकी गई है। साथ ही पुलिस ने आरोपीयो पर पर एनडीपीएस व आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवही की है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की शहर में नशीले पदार्थ का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा है जिसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू और बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम बनाकर मौके पर रवाना किया गया इसके बाद टीम ने बैलाबजार, नयामुंडा, महारानी वार्ड आदि जगहों से नशीली दवा और शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा इस दौरान 1. मीना लहरे से 26 लीटर, 2. कंवलदई सागर से 25 लीटर, 3. रूपा लहरे से 27 लीटर एवं मनोज कुर्रे से 27 लीटर कुल 105 लीटर देशी भट्ठी से बना महुआ शराब बरामद किया गया इसके अलावा जुगबाई रीता चौधरी पति चंदन कुमार, नितेश भुवनेश्वर ठाकुर पिता चंदू ठाकुर, असित दास आदि को नशीली दवा बेचते पकड़ा इसके बाद आरोपीयो के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट व आबकारी ऐक्ट के खिलाफ कार्यवाही की गई है।