jdp, 01-11-2022 17:07:01 .
जगदलपुर। ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा नियुक्ति के 48 घण्टे के अंदर प्रशासनिक टीम के साथ तीन किमी पैदल चलकर जोरानाला पहुंचे। मौके पर पहुँचकर स्थल का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से अब तक के किये गए कार्य सम्बंधित चर्चा पश्चात नक्शा व दस्तावेजो का अवलोकन किया। दोनों राज्यो के बीच अब तक हुये पत्राचार, एमओयू व अनुबन्ध सहित सम्बंधित दस्तावेजो को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, इस दौरान उनके साथ बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर चन्दन कुमार,जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता करण भंडारी, अभियंता राजीव रिछारिया, एसडीओ आर. एस. पांडे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इंद्रावती प्राधिकरण में हुई नियुक्तियों से आम जनता में खुशी की लहर नजर आने लगी है, बस्तर के लोगों को उम्मीद है कि अब इंद्रावती के मसले में जल्द समाधान निकलेगा। इंद्रावती नदी को बस्तर की जीवनदायिनी कहा जाता है सत्ता परिवर्तन के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने बस्तर की जनता की मांग को देखते हुए इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन की घोषणा की थी, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री बतौर प्रतिनिधि के रूप में बस्तर के लोकप्रिय, दमदार व योग्य नेता राजीव शर्मा को प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाकर बस्तर के इस गंभीर व संवेदनशील मसले पर समाधान की जिम्मेदारी सौंपी जिसका निर्वहन हेतु शर्मा एक्शन मोड़ पर आये गये है।