jdp, 31-10-2022 19:24:19 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के भीतर और बाहर नो पार्किंग जोन में अब वाहन खड़ी करना अब वाहनधारियो के लिए महंगा साबित होने वाला है। यातायात विभाग इन दिनों नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने का अभियान चला रहा है।
क्या है विलकैम्प
जो गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी होगी तो उसके पहिये को वहीं लॉक कर दिया जाता है जब तक उस गाड़ी का मालिक आकर चालान न भर दे। तब तक वह गाड़ी अनलॉक नही होगी ऐसे में गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की ट्रैफिक पुलिस द्वारा कही सख्ती तो कही कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। शहर के मुख्य मार्ग स्टेट बैंक चौक से मिताली चौक एवं मिताली चौक से संजय बाजार चौक, सर्किट हाऊस रोड, स्टेट बैंक चौक से चांदनी चौक पर बेतरतीब खड़े वाहनों को फिलहाल समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है। कुछ वाहन चालक जो ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी जाने के बाद दोबारा उसी स्थान पर अपनी गाड़ी खड़ी कर यातायात को बधित कर रहे है उनका चालान काटा जा रहा है।