jdp, 30-10-2022 20:27:59 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर में फैंसी नंबर प्लेट के साथ दौड़ रहे वाहनों पर नकेल कसने यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस ने बगैर नंबर प्लेट, तीन सवारी, फैंसी नंम्बर प्लेट आदि वाहन चालकों का चालान काटा है। इसके अलावा जिन गाड़ियों में नंम्बर नही लिखा पाया उनके गाड़ियों में नंम्बर लिखवा कर छोड़ा है। इस दौरान यातायात पुलिस ने करीब 100 मोटरसाइकिल चालको पर कार्रवाई की है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की वाहन चालकों की ओर से वाहनों की नंबर प्लेट पर स्टाइलिश नंबर लिखवा लिए जाते है। जिसकी वजह से कई बार कैमरे इन नंबरों की जांच नहीं कर पाते। इसके अलावा अपराधी भी ऐसे नंबरों का फायदा उठाकर पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास करते हैं। इसी को देखते हुए शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसके अलावा तीन दिनों में 100 मोटरसाइकिल चालको पर कार्रवाई की है।ज्यादातर दोपहिया वाहन सवारों की प्लेट पर नंबर नहीं लिखे मिले तो किसी ने लाइसेंस नही बनवाया था इसके साथ ही 35 से अधिक बिना नंम्बर प्लेट की गाड़ियों में पहले नंम्बर लिखवाया गया फिर उन्हें समझाइश देते हुए छोड़ा गया है।