21-12-2017 21:49:51 .
जगदलपुर। कलेक्टर धनंजय देवांगन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये । बैठक में जहां शहर की मुख्य सड़कों के अलावा फुटपाथ पार्किंग सर्विस लेन आदि को प्रदूषण मुक्त और अतिक्रमण मुक्त बनाने का फैसला हुआ वहीं
ब्लैक स्पर्ट की पहचान एवं उसकी सुधार का निर्णय भी लिया गया ।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में तय किया गया कि यातायात विभाग द्वारा हैलमेट व अन्य ट्रैफिक नियमो के पालन हेतु कार्यवाही की जायेगी इसके साथ साथ प्रदूषण के रोकथाम हेतु उपाय, दुर्घटनाओ के शिकार लोगो की तत्काल मदद
स्कूली बच्चो के सुरक्षित परिवहन हेतु स्कुल बसों में सुरक्षा संबंधी गाइड़ लाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं इसे लेकर भी आकस्मिक निरीक्षण किये जाने का फैसला बैठक में लिया गया ।
बैठक के विषय मे चर्चा के दौरान यातायात प्रभारी मोहशीन खान ने बताया कि शहर के सारे ब्लैकस्पॉट लोकेशन को चिन्हांकित कर लिया गया है। शहर के अंदर आसना, आमागुड़ा, धरमपुरा, रिलायंस पेट्रोल पंप, भगत सिंह स्कूल और ग्रामीण बस्तर परपा, कोड़ेनार जैसे क्षेत्र ब्लैकस्पाट के लिए चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानो पर लोक निर्माण विभाग और नगर पालिक निगम की तरफ से संकेतक, सूचक, जेब्राक्रोसिंग और यातायात व्यवस्था के लिए अन्य सभी प्रकार के बोर्ड लगाए जाएंगे। आपको बता दे दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्र के 500 मीटर दोनों ओर का क्षेत्र ब्लेकस्पोट कहलाता है।