jdp, 19-10-2022 20:13:53 .
रविश परमार जगदलपुर। शापिंग साइट से ऑनलाइन पेन, एटीएम कार्ड आदि की शक्ल के चाकू मंगाने वालो पर बस्तर पुलिस ने साईबर सैल की मदद से कार्यवाही की है पुलिस ने से पुलिस ने 18 चाकू बरामद किए हैं।बताया जा रहा है कि चाकू मंगाने वालों में अधिकतर युवा ही हैं। इनमें कुछ ने शौकिया तौर पर तो कुछ घरेलू इस्तेमाल करने चाकू मंगाने की बात कबूली है। पुलिस ने सभी को दोबारा ऑनलाइन कंपनी से प्रतिबंधित चाकू न मंगाने की समझाइश दी है। पुलिस अफसरों का कहना है, पहली बार चाकू मंगाने वाले को हिदायत देकर छोड़ दिया जा रहा है, लेकिन दोबारा जो भी ऑनलाइन प्रतिबंधित चाकू मंगाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सायबर सेल की टीम को शहर के लोगो द्वारा शापिंग साइट से ऑनलाइन चाकू मंगाये जाने की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद डीएसपी गीतिका ने इन चाकुओं को बरामद करने निरीक्षक जितेन्द्र कोसले के नेतृत्व में टीम गठित किया इस टीम ने फ्लिप कार्ड, अमेजान, स्नेपडील, मीसो जैसी शापिंग साइट से संपर्क कर चाकू मंगाने वालों का नाम-पता और फोन नंबर समेत अन्य डिटेल मांगी है , जिसके बाद 18 नग चाकू बरामद किए गए इन चाकुओं को ऐतिहातन दृष्टिकोण से सायबर सेल में जमा करवाया गया। इन चाकुओं में कई फैंसी चाकू है जिनमें पेन के अंदर चाकु, एटीएम कार्ड की शेप में चाकू शामिल है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा इसके साथ ही पुलिस के द्वारा संबंधित ऑनलाईन कंपनी को भी ऐतिहातन दृष्टिकोण से धारदार चाकू की डिलीवरी नहीं करने की बात कही गई है।