jdp, 19-10-2022 18:29:08 .
रविश परमार जगदलपुर। यातायात पुलिस हाइवे में ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाने स्पीड राडार गन का प्रयोग कर रही है इससे अब 500 मीटर दूर से ही वाहन चालक के स्पीड का पता पुलिस चल रहा है इस आधार पर पुलिस चालको पर कार्यवाही कर रही है बताया जा रहा है कि स्पीड रडार गन का इस्तेमाल पेट्रोलिंग वाहन में किया जा रहा है। इसमें रडार गन को लगाया गया है। पेट्रोलिंग वाहन जहां खड़ा रहेगा, उसके सामने की दिशा से आ रही वाहन की रफ्तार 500 मीटर दूर से ही पता चल जाएगी क्योंकि स्पीड रडार हाईटेक कमरे की तरह होता है इसके जरिये दूर से रफ्तार के साथ ही वाहनों की वीडियो रेकॉर्डिंग हो जाती है और इसी आधार पर पुलिस कार्यवाही करती है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात पुलिस नैशनल हाइवे 30 पर ओवर स्पीडिंग करने वालो के के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही कर रही है पिछले दो दिनों से 10 लोगों के कार्रवाई की गई है ताकि स्पीड से चलने वालों के गति नियंत्रित हो सके और दुर्घटना होने से रोका जा सके इसके अलावा इन सभी का लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया है।चालानी कार्यवाही के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईस भी दिया जा रहा है।