jdp, 18-10-2022 16:26:17 .
रविश परमार जगदलपुर। दीपावली से पहले सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में पांच फीसदी की वृद्धि कर दी है।अब राज्य के कर्मचारियों को 33% महंगाई भत्ता मिलेगा मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। डीए की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगा। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कांग्रेस के भूपेश सरकार की प्रशंसा और उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा की राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों के दैनिक भत्ता (डीए) में पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दिवाली का उपहार दिया है सरकार के इस निर्णय से लगभग पांच लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा ही, साथ ही पर्व के अवसर पर बाजार में भी धन का आगमन होगा प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए सरकार का यह निर्णय संजीवनी का काम भी करेगी। राजीव शर्मा ने कहा कि डीए यानी महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकास्मिक वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा जिन कर्मचारियों का छठवां वेतनमान मिल रहा है उनके महंगाई भत्ते में भी 12% की बढ़ोतरी की गई है अब उन्हें 189% की जगह 201% महागाई भत्ता मिलेगा, वित्त विभाग ने राज्य सरकार के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल सहित सभी विभागाध्यक्षो, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में वृद्धि के संबंध में परिपत्र जारी किया है जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से छत्तीसगढ़ के कर्मचारी बेहद प्रसन्न है और भूपेश सरकार की मुखर होकर प्रशंसा कर रहे है और यह कहने से भी नही चुक रहे है कि बेशक भूपेश है तो भरोसा है। राजीव शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐन दिवाली के मौके पर अपना वचन निभाते हुए शासकीय सेवकों को 5% डीए का गिफ्ट दिया है इससे पहले शासकीय सेवकों ने पिछले महीने जब लंबी हड़ताल की थी तब वार्ता के दौरान सरकार ने वादा किया था कि दिवाली से पहले महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी जिसे भूपेश सरकार ने पूरा कर दिखाया राजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने लोगों के जेब में पैसा डालने का काम किया हैं इस बार पर्व के अवसर पर सरकार ने मात्र सरकारी कर्मचारियों के लिए ही नहीं किसानों व भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी खजाना खोला है राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त भी जारी हो चुकी है यह राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर 21 मई 2020 से आरंभ की गई थी सरकार पैसे देगी तो लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी तथा बाजारों की रौनक लौटेगी, भूपेश सरकार ने राशि जारी की है तो यह निश्चित है कि उसका सकारात्मक प्रभाव बाजार पर भी पड़ेगा और व्यापारियों की दिवाली भी वैभवशाली होगी सरकार की उदारता से समाज के हर वर्ग में उत्साह है दिवाली उत्सव के साथ प्रदेश के वैभव में वृद्धि का द्वार भी खुलेगा।