jdp, 17-10-2022 18:46:53 .
रविश परमार जगदलपुर। दीपावली पर शहर में शांति कायम रखने बस्तर पुलिस ने अभियान चलाया है। पुलिस ने त्यौहार के पहले सोमवार को अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ की है इस दौरान पुलिस ने 6 स्थायी वारंटियों और बटन चाकू लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि दीपावली पर शहर में शांति कायम रखने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है असामाजिक तत्व और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर कार्यवाही की जा रही है अभियान के दौरान 6 स्थायी वारंटियों को जेल भेजा गया है इसमें कई आरोपी ऐसे थे, जो लंबे समय से फरार थे इनमें पीयुष साव पिता स्व राजेन्द्र साव नि गंगानगर वार्ड जगदलपुर, राजा उर्फ दारासिंह पिता स्व निर्भय सिंह नि0 हिकमीपारा जगदलपुर, उमाकांत जोशी पिता स्व राम नारायण जोशी नि ग्राम आसना जगदलपुर सुफला यादव पिता शिवलाल यादव नि0 डोकरीघाट पारा जगदलपुर, निकिता यादव पिता सोनू नि डोकरीघाट पारा जगदलपुर, मोहित त्रिपाठी पिता विनोद त्रिपाठी नि चांदनी चौक जगदलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसके अलावा शहर के संजय मार्केट में बटन चाकु लेकर घुम रहे दिलीप रावट नामक युवक को भी गिरफ्तार किया है पुलिस ने युवक पर 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।