jdp, 15-10-2022 17:14:55 .
रविश परमार जगदलपुर। सोशल नेटवर्किंग साइट पर अनजान से दोस्ती कितनी महंगी पड़ती है इसकी बानगी शहर में देखने को मिली। दरअसल, शहर की एक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक अनजान युवक से दोस्ती कर ली फिर दोनों के बीच नंबर का आदान प्रदान हुआ और बातचीत का दौर शुरू हुआ। इस दौरान युवती का विवाह हो गया जिसके बाद युवक ने युवती को बदनाम करने की ठानी और उसके परिजनों और दोस्तो को युवती का फोटो एडिट कर भेजने लगा। युवक यही नही रुका उसने 18 अलग-अलग मोबाईल नंबरो से युवती को परेशान करना भी शुरू कर दिया इसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने परिवार और बाद में कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया और आरोपी युवक को बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि इंस्टाग्राम में फोटो भेजकर युवती को बदनाम करने की धमकी देने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर की एक युवती ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि करन पटेल के द्वारा फोन से बदनाम करने की धमकी देकर इस्टांग्राम में दोस्तो एवं परिवार वाले को फोटो भेज रहा है। इसके बाद टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन शुरू की गई इस दौरान आरोपी करन पटेल के बिलासपुर में छुपे होने की जानकारी मिली जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी करन पटेल के कब्जे से एक आई फोन-7 मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी करन पटेल को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया।