jdp, 14-10-2022 20:03:27 .
रविश परमार जगदलपुर। आबकारी विभाग की टीम ने एमपी और ओड़िसा की अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। टीम ने महिला के घर से व्हिस्की और बियर कुल 23.755 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त किया है जिसकी कीमत 18 हज़ार रुपए आंकी गई है टीम ने महिला पर आबाकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है की महिला ने पुलिस और आबकारी विभाग की टीम से बचने का पूरा इंतजाम कर रखा था उसने शराब की खेप सुरक्षित रखने के लिए अपने बड़ी में सीक्रेट चैंबर बनाया था जहाँ से वो एमपी और ओड़िसा मेड शराब की बिक्री करती थी।
मामले का खुलासा करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दरभा इलाके के चिंगपाल में अवैध शराब का जखीरा रख कर इसकी बिक्री की जा रही है इसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह व चंद्रदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम ने इलाके में स्थित एक घर से राजमणी पति बलराम को शराब की खेप के साथ पकड़ा इस दौरान टीम ने उसके घर के हॉल से लगे गुप्त चैम्बर से व्हिस्की और बियर कुल 23.755 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त किया है जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 18 हजार रूपये आंकी गई है। इसके बाद आरोपी महिला पर 34 (1) (क ),34(2) ,व 59-क, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की और कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में ललित ठाकुर, श्याम सुंदर केशरी, शैलेश पांडे, राम प्रसाद तेता, नंदकुमार यादव, कविश यादव, पृथ्वीराज श्रीवास्तव, संगीता नायक, जगदीश कश्यप, हेमराज़ बघेल, अमित कुमार सिंह, तिजु राम तरम, अश्विनी नायक और ज्ञानेश्वर जंगम शामिल रहे।