21-12-2017 16:24:37 .
@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। जिले के सरहद पर बसे भोपालपट्नम रेंज में इन दिनों सागौन की अवैध तस्करी जोरो पर है।एक बार फिर वन अमले ने सागौन के 9 गोले वाहन सहित पकड़कर खानापूर्ति कर ली है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात तारलागुड़ा इलाके में वन अमला गस्त पर था। इसी बीच रात 11 बजे के दरमियान वाहन क्रमांक AP 9 AF 3224 महाराष्ट्रा से सागौन के गोले लेकर तेलंगाना की ओर जा रहा था। वन अमला ने जैसे ही वाहन को रोका गाडी रुकी और वाहन चालक गाडी से उतरते ही वन अमला को चकमा देकर भाग निकला। वन अमला ने वाहन में देखा तो उसमें सागौन के 9 गोले लदे हुए है। वाहन और सागौन को जब्त कर पटनम डिपो लाया गया है।रेंजर कोटेश्वर चापड़ी के मुताबिक पकड़ी गई सागौन 1.5 घनमीटर है। इसकी कीमत 80 हज़ार आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि सागौन महाराष्ट्रा की है।जिसे तस्कर छत्तीसगढ़ होकर तेलंगाना ले जा रहा था।इधर खबर मिली है कि भोपालपट्नम रेंज सरहदी इलाका होने से सागौन की अवैध तस्करी इन दिनों जोरो पर है।इस क्षेत्र में गाहेबगाहे ही वन अमला के हाथ तस्करों तक पहुँच पाते है।वही रेंजर के मद्देड और भोपालपट्नम परिक्षेत्रो के प्रभार में होने से मैदानी काम में कसावट भी नहीं आ पा रहा है। विभागीय कार्य के चलते वो मुख्यालय में भी नहीं रह पाते है।जिन सागौन की लकड़ियों को पकड़कर वन विभाग खुश है वो लकड़ियाँ महाराष्ट्र की है। जबकि भोपालपट्नम रेंज में कई जगहों पर सागौन की अवैध कटाई की खबर है?