jdp, 14-10-2022 19:04:13 .
जगदलपुर। शहर के पीजी कॉलेज में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्राचार्य का घेराव किया और जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए कॉलेज के बाहर और भीतर विरोध प्रदर्शन किया। शहर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ और छात्र छात्राओं ने इस आंदोलन को किया है विशाल खंबारी ने बताया कि कॉलेज में बहुत समस्या है छात्रों को लाइब्रेरी कार्ड से बुक नही मिलना, पानी की सुविधा नहीं होना, गणित विषय में शिक्षक की कमी सभी डिपार्टमेंट में टॉयलेट/बाथरूम की असुविधा, क्लास में बैठने के लिए जगह की कमी लाईट/पंखा की सुविधा नहीं रिजल्ट में वितरण मे देरी जैसे मामले को लेकर आज कॉलेज के प्राचार्य कक्ष पहुंचे और अपनी समस्या रखी।
जानकारी देते हुए एनएसयूआई के पंकज केवट एवं नुरेंद्र साहू ने बताया कि महाविद्यालय में हो रही परेशानी को लेकर एनएसयूआई पहले भी अवगत कराते रहे है परंतु इस पर ध्यान ना देने के कारण आज प्राचार्य का घेराव किया गया है जिसमें सभी मांग रखी गई है प्राचार्य द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 दिन के भीतर सभी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा,यदि यह सभी मांगों को 15 दिन के अंदर दुरुस्त नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई आगे की कार्रवाई के लिए क्रमबद्ध रहेगी! इस अवसर पर जस केतन जोशी, माज़ लिल्लाह, फैजल नवी,शेख अयाज, गोविंद कश्यप, दीपेश पांडे, कुणाल पटेल, पुलकित, अंकित पाण्डेय विशाल दुर्गम, अंजलि नेगी, स्वेता गुप्ता, लिनेश, लक्की, दीपांशु एवं अन्य छात्र-छात्रा मौजूद थे।