jdp, 08-10-2022 17:41:26 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के सरगीपाल इलाके में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को परपा पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में युवक के तीन दोस्तो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने हत्या के कारणों का जो खुलासा किया है वह चौकाने वाला है। पुलिस अफसरों के मुताबिक उधारी का पैसा नही लौटा पाना हत्या की वजह बना। तीनो आरोपीयो ने पहले तो मृतक शतवंत बराड़ के साथ जमकर शराब पी फिर पुराने लेनदेन को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया इसके बाद इनमें से एक आरोपी ने कैची निकाल कर ताबड़तोड़ वार किया जब शतवंत अधमरा हो गया तब गाला दबाकर हत्या कर दी फिर लामनी पुलिया के निचे फेक कर फरार हो गए।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते 5 अक्टुबर को लामनी सरगीपाल के पास सतवंत सिंह उर्फ मोनु नामक युवक की लाश मिली थी चोट के निशान आदि को देखते हुए परपा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की इस बीच पुलिस को एक क्लू मिला जिसके बाद परपा टीआई धनंजय सिन्हा और बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर मृतक सतवंत उर्फ मोनु के दोस्त नरविंदर सिह बाजवा, शेरसिंह सुमेर और एक नाबालिंग को पकड़ा गया पूछताछ पर उनके द्वारा सतवंत सिंह उर्फ मोनु बरार का हत्या करना स्वीकार किया उन्होंने बताया कि नरविंदर बाजवा, शेरसिंह सुमेर एवं 01 किशोर बालक एवं मृतक सतवंत सिंह काफी समय से एक दुसरे को जानते पहचानते थे पूर्व में नरविंदर बाजवा के द्वारा 5000 रूपये सतवंत बरार को दिया था जिसके द्वारा उधारी की राशि वापस नही किया गया था। कि दिनांक 04 अक्टुबर को नरविंदर बाजवा, शेरसिह सुमेर एवं किशोर बालक के द्वारा मृतक सतवंत सिंह को सरगीपाल की ओर शराब पीने के नाम पर ले गये जहा सरगीपाल में उधारी पैसे लेनदेन की बात को लेकर आपस में विवाद हुआ और आरोपी नरविंदर बाजवा, शेरसिह सुमेर एवं किशोर बालक के द्वारा कैची, मोटर सायकल की चाबी से सतवंत के सिर पर हमला किया गया एवं गला दबाकर हत्या कर दिया गया। हत्या पश्चात शव को सरगीपाल, लामनी के पुलिया के निचे फेक कर फरार हो गए मामले में आरोपी दोनो आरोपी को थाना परपा के द्वारा सतवंत सिंह उर्फ मोनु बरार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है एवं 01 अन्य किशोर बालक के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही कर किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है।