jdp, 01-10-2022 19:23:11 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने नशीली दवा का कारोबार करने वाले 5 युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 1100 नग नशीली सीरप और 12000 नग नशीला कैप्सूल बरामद किया है जब्त दवाओं की कीमत करीब 4 लाख 57 हजार 600 रूपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि मामले का मुख्य सरगना पत्रकारिता की आड़ में इस कारोबार को संचालित कर रहा था पुलिस को शक ना हो इस लिए सरगना पत्रकार बनकर पुलिस के व्हाट्सऐप ग्रुपो में जुड़ा था जहां वो खबर जारी कर पुलिस अधिकारियों के नजर में खुद को पत्रकार साबित कर रहा था ऐसे में दवा की डिलीवरी करनी हो या खेप लाना हो पूरे समय वह मौजूद रहता था जिससे आसानी से इस कारोबार का संचालन हो सके। पुलिस सूत्रों की माने तो जिस दिन इस रेड की कार्यवाही की जा रही थी उस दौरान सरगना ने पत्रकारिता की धौंस दिखाते हुए पुलिस की कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया था बावजूद पुलिस ने कार्यवाही की और मामले में अबतक की सबसे बड़ी जब्ती की है। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मुखबिर से बोधघाट पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवकों के द्वारा नयामुण्डा इलाके से नशीली कैप्सुल सीरप के कारोबार का संचालन किया जा रहा है इसके बाद थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा की ओर रवाना किया गया। टीम के द्वारा नयामुण्डा दास गली में 5 युवकों को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होनें अपना-अपना नाम 1. तक्षक माने 2. सम्यक नाहटा 3. दद्दू @ हरीश सोनी 4. विवेक शर्मा @ काके 5. रीतेश सिंह @ रिंकु सभी निवासी जगदलपुर का होना बताये, जिनकी तलाशी लेने पर सभी संदेहियो के पास से प्रतिबंधित नशीली सीरप मोनोकाॅफ प्लस कुल 11 कार्टुन में 1100 शीशी कुल मात्रा 110 लीटर एवं नशीली प्रतिबंधित कैप्सुल पीवाॅन स्पाज प्लस, 50 डिब्बा जिसमें 12000 नग कैप्सुल मिला। साथ ही पुलिस पूछताछ में पता चला की मामले के सभी आरोपियों जगदलपुर के स्थानीय निवासी है। नशे के इस कारोबार संचालन में सभी आरोपियों की अलग अलग भूलिका होती थी जिसमें आरोपी तक्षक माने, सम्यक नाहटा, सोनू, विवेक शर्मा, काके के द्वारा उडीसा, बिहार एवं गुजरात से आदि जगहो से उक्त प्रतिबंधित एवं नशीली दवाईयां कोरियर के माध्यम से जगदलपुर मंगाते थे एवं आरोपी हरीश सोनी उर्फ दद्दू के द्वारा अपने आटो से उक्त नशीली दवाईयों को कोरियर से प्राप्त कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुॅचाया जाता था। तत्पश्चात तक्षक माने, सम्यक नाहटा@ सोनू, विवेक शर्मा@काके और रितेश सिंह के द्वारा नशी ली दवाईयो का संग्रहण कर अलग-अलग क्षेत्रो में पहुॅचाकर बिक्री कराया जाता था। उक्त नशीले पदार्थाे का मुल्य तस्करो के द्वारा दोगुना से भी अधिक मुल्य पर अवैध रूप से विक्रय किया जाता था। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा नशीली दवाईयो की अनुमानित कीमत 4,57,600/-रूपये आंकी गई है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी खोजबीन की जा रही है