jdp, 30-09-2022 10:36:31 .
रविश परमार जगदलपुर। दंतेवाड़ा जा रहे पदयात्री से लूट के मामले में कोडेनार पुलिस ने सख्त ऐक्शन लिया है पुलिस ने मामले में कुछ ही घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कोड़ेनार क्षेत्र में 2 युवकों के द्वारा एक ग्रामीण को डरा धमकाकर उससे एक मोबाइल फोन लूट लिया गया था जिसके बाद पुलिस की टीम ने जांच के दौरान तिरथुम से 2 युवकों को पकड़ा पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने की बात बताई गई है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि चैनसिंह भद्रे निवासी घाटलोहंगा ने कोडेनार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि 2 युवको के द्वारा उसे चाकु दिखाकर उसके पास रखे मोबाईल को लूटकर फरार हो गए है, मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोडेनार में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 394 भादवि और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया, जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दो संदेही तीरथूम ढाबा के पास घूम रहे है, थाना प्रभारी कोडेनार विकासचन्द्र राय के द्वारा एक टीम तैयार कर संदेहियों की जांच के लिए भेजा गया, टीम के द्वारा तीरथूम ढाबा पास दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने अपना नाम मानस शर्मा एवं प्रियांक श्रीवास्तव दोनो निवासी डोकरीघाट बताये। पूछताछ करने पर दोनो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना को अंजाम देने की बात बताई, पुलिस ने दोनों आरोपियो के कब्जे से लूटे हुए मोबाइल और चाकु को जप्त कर गिरफ्तारी की कार्यवाही किया गया। आरोपी मानस शर्मा एवं प्रियांक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।