jdp, 29-09-2022 20:33:18 .
रविश परमार जगदलपुर। खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बीआरसी, सीएसी, एपीसी व अन्य शिक्षकों की बैठक ली है बैठक में राज्य शासन के निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए है। साथ ही समय पर शिक्षक स्कूल पहुँच रहे हैं कि नही, बच्चों को गुणवक्ता उक्त शिक्षा मिल रहा है कि नही यह सब देखने की जवाबदारी संकुल समन्वयक की है उक्त बातें नव पदस्थ बीईओ बलीराम बघेल ने बैठक में कही है। उन्होंने कहा कि अवलोकन के दौरान समय पर शाला नही आने वाले शिक्षको पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी बीईओ श्री बघेल ने कहा कि बस्तर विकास खण्ड में सभी छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र,टीकाकरण,छात्रवृति सहित विभाग द्वारा दिए गए समस्त निर्देशो का अनिवार्य रूप से पालन करने की बात कही।
नवाचारी कार्य मे लगे शिक्षको का होगा सम्मान
बीईओ बली राम बघेल ने समस्त शिक्षको से अपील करते हुए कहा कि प्राथमिक स्तर के बच्चों को नवाचारी के माध्यम से कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा। बच्चो के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए नवाचारी भी एक माध्यम है। इस अवसर पर बीईओ बली राम बघेल ,एपीसी समावेशी शिक्षा राजेश त्यागी, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, एबीईओ सुशील तिवारी, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, छात्रवृति प्रभारी भोला मरकाम, गणेश पांडेय,सीएसी योगेश बघेल, गंगा प्रसाद सोरी,श्रीधर पांडेय, गजराज देहारी, मोती मौर्य, महेश नाग, कुलन मौर्य, संतोष अगवानी , चेतेन्द्र पाणिग्रही,संजीव शर्मा,खेमराज मेश्राम, लखेराम बिसाई, अलका पांडेय, श्रीमती कृष्णा बघेल, लक्षमण कश्यप, दुर्योधन बेध, अनिल वर्मा, विनय ठाकुर,विस्नु यादव, सुखदेव कश्यप,भास्कर जायसवाल, आयतु राम पाढे, गोविंद सहारे, संजीव शर्मा, सभी सीएसी उपस्थित थे।