jdp, 28-09-2022 22:04:50 .
रविश परमार जगदलपुर। धर्म के प्रति लोगों में आस्था कम नहीं है। कोई सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने जा रहा है तो कोई लोगो की सेवा कर पुण्य का भागी बन रहा है। कोरोना काल के बाद जिस तादाद से कांवड़ियों की संख्या बढ़ी है उसी हिसाब से उनकी सेवा करने वाले भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में माया फाउंडेशन(अन्नपूर्णा युवा एसोसिएशन) के सदस्यो ने शारदीय नवरात्रि पर बुधवार को शहर के गोल बाजार चौक में भंडारे का आयोजन किया इस दौरान सदस्यों ने खट्टे चावल बांटे माया फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि खिचड़ी, पूरी, आलू सब्जी का भंडारा लोगो द्वारा अक्सर किया जाता है। तो इस बार कुछ अलग करने के उद्देश्य से साउथ इंडिया में बनने वाले खट्टे चावल का भंडारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि माया फाउंडेशन के सदस्य सामाजिक कार्य मे बहुत ऐक्टिव रहते है समय समय पर टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाते है। टीम ने भीषण गर्मियों के दौरान संजय मार्केट में राहगीरों को शीतल पेय का वितरण किया था इसके अलावा हाल के दिनों में उनके द्वारा पौधारोपण किया गया।
आज के भंडारा वितरण में मुख्य रूप से रश्मि मात्रा, श्रद्धा शर्मा, श्रृष्टि शुक्ला, राखी ठाकुर, संगीता ठाकुर, नीरू जैसवाल, अपर्णा दुबे, पूजा बत्रा, दीपाली श्रीवास्तव और प्रियंका प्रिश मौजूद रहे।