jdp, 28-09-2022 18:05:03 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर की युवती को नागपुर के मेडिकल कॉलेज में ऐडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी करने के मामले को बोधघाट पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बड़े शातिर है इन्होंने जगदलपुर के अलावा बैंगलुर, नागपुर व अन्य जगहो में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। दोनों आरोपीयो ने अच्छी खासी पढ़ाई कर रखी है आरोपियों में एक तो बी.टेक. डिग्री होल्डर तो वही दूसरा सिविल इंजीनियर है मामले से सबसे खास बात ये है कि आरोपियों ने नागपुर के मेडिकल कॉलेज का अधिकारी बन पहले तो युवती को अपने झांसे में लिया फिर उनके परिजनों को लुभावने वादों में फंसाया इसके बाद 22 लाख ऐंठ लिए जिसके ऐवज में आरोपियों ने उन्हें फर्जी प्रवेश पत्र थमा दिया। परिजनो के साथ युवती जब मेडिकल कॉलेज पहुंची तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर की एक युवती को मेडिकल काॅलेज में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी कर ली गई थी इसके बाद बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा ने एक टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की मामले में साइबर सेल से मिले क्लू के आधार पर टीम को नागपुर रवाना किया गया जहां से मामले के दोनों आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव अत्राम को प्रकरण में गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। मामले का आरोपी पंकज दुबे जो मूलतः कानपुर का निवासी है जो बी.टेक. तक की पढ़ाई किया है एवं शेयर मार्केट का भी काम करता है तथा दूसरा आरोपी चन्द्रशेखर राव अत्राम जो एक सिविल इंजीनियर व ठेकेदारी का काम करता है जो दोनों आपस में मिलकर मेडिकल काॅलेज में एडमिशन के लिये होने वाली NEET परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की सूची लेकर सबंधित परीक्षार्थियों के मोबाईल नंबरों पर सम्पर्क कर अलग-अलग मेडिकल काॅलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर संबंधित परीक्षार्थी अथवा उनके अभिभावकों को मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर मेडिकल काॅलेज में एम.बी.बी.एस. सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर उनसे रूपये पैसे लेकर ठगी करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल काॅलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किये हैं।