jdp, 28-09-2022 15:26:27 .
रविश परमार वेबडेस्क। जिले के सभी ग्रामीण सचिवालयों को सक्रिय किया गया है, ग्राम पंचायतों में निर्धारित दिवस को नियमित रूप से ग्रामीण सचिवालय आयोजित की जा रही है, जहां पर आम लोगों की समस्याओं का निराकरण के साथ ही शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों की दी जाती है और उसका लाभ उठाने के लिए समझाया जाता है, जिसका अच्छा परिणाम मिलने लगा है। ग्रामीणजन अपनी बात ग्रामीण सचिवालय में रखकर समस्या का निदान पा रहे हैं साथ ही जिला कलेक्टर बस्तर के निर्देश पर चल रहे ग्रामीण सचिवालयों का लाभ ग्रामीणों को मिलना आरम्भ हो गया है।जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को काफी भटकना पड़ता था ।लेकिन नियमित रूप से सचिवालयों में अधिकारियों के आने से लोगो का काम स्थल में ही हो रहा है। जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत खोटलापाल ग्रामीण सचिवालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयभान सिंह राठौर के द्वारा औचक निरीक्षण में ग्रामीण सचिवालय की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की ज्ञात हो कि सचिवालय के नोडल अधिकारी बीआरसी बस्तर राजेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा नियमित रूप से सरपँच सचिव व ग्रामीणों की बैठक लेकर इसके उद्देश्यों की न केवल जानकारी देते है इसके लाभ की बात भी बताई जाती थी।यही कारण है कि जाति प्रमाण पत्र को लेकर लोगो मे उत्साह देखने को मिल रहा है । पटवारी, सरपँच, सचिव स्थल में ही आवेदनों को पूर्ण करने में सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र तिवारी, सीएसी योगेश बघेल, कृष्ण ठाकुर, सचिव दिलीप कश्यप, पटवारी नितीश देवांगन, लच्छनी कहन्ती, शियाराम कौशल्या कश्यप, भारतराम, शान्ति, सोमारु पटेल, पंडा राम, धनुर्जय ठाकुर सहित काफी सँख्या में पालक उपस्थित थे।