jdp, 27-09-2022 17:06:03 .
रविश परमार जगदलपुर। बस्तर दशहरा के फूल रथ की परिक्रमा मंगलवार से शुरू हो रही है। यह परिक्रमा अगले 6 दिनों तक चलेगी इस बार चार पहिए के विशाल रथ को ग्रामीण खीचेंगे। इस रथ को खींचने चोलनार इलाके के ग्रामीण पहुँचे हुए है। कोरोनाकाल के दो साल बाद इस बार त्योहारों में रौनक रहेगी। फूल रथ परिक्रमा से लेकर माता के पंडालों और खरीदारी के लिए इस साल खासी भीड़ उतरेगी इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग और रूट के लिए प्लानिंग की है। यह प्लानिंग मंगलवार से अगले 6 दिन शहर की सड़कों पर लागू होगी। फूल रथ परिक्रमा के दौरान 4 चौक से रास्ते डायवर्ट होंगे। 4 जगहों पर पार्किंग भी होगी। फूल रथ परिक्रमा मंगलवार शाम 6 बजे के बाद मावली माता मंदिर से शुरू होगी। यहां से सिरहासार चौक होते हुए गोलबाजार चौक से मिताली चौक होते हुए दंतेश्वरी मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान सभी चौक पर आवाजाही परिक्रमा शुरू होने के आधे घंटे पहले से रोक दी जाएगी और ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। जिन स्थानों से रथ गुजर जाएगा वहां की सड़कों को खोल दिया जाएगा और आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। ट्रैफिक टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि जाम की स्थिति न बने। 50 जवानों के साथ जिला बल के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा रथ परिक्रमा के दौरान रुट डाइवर्ट रहेगा लोग सिरहासार चौकः पवार हाउस चौक के थोड़ा आगे स्व. बलीराम कश्यप की मूर्ति के पास से पंच पथ होते जा सकेंगे। गोलबाजार चौक नावेल्टी चौक से दो तरफ प्रतापगंज पारा और इंटरनेट गार्डन के बाजू वाली गली से जा सकेंगे। एमएलबी स्कूल के सामने जैन मंदिर वाली सड़क से जा सकेंगे। मिताली चौकः गुरुनानक द्वार के बाजू वाली गली से आवाजाही जारी रहेगी। दंतेश्वरी मंदिरः तहसील दफ्तर वाली गली, पेट्रोल पंप से जा सकेंगे।