jdp, 26-09-2022 20:12:08 .
रविश परमार जगदलपुर। नवरात्रि पर्व को लेकर यातायात पुलिस ने दंतेवाड़ा शक्तिपीठ दर्शन करने जाने वाले पदयात्रियों और उस रुट की यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने की तैयारियां पूरी कर ली है। नवरात्रि पर दंतेवाड़ा शक्तिपीठ दर्शन करने जाने वाले पदयात्रियों के सुरक्षा के लिए यातयात पुलिस उनके बैग, सायकल आदि में रिफ्लेक्टर स्टिकर चिपका रही है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त पदयात्रियों को हादसों से बचाने के लिए पुलिस इस तरह के सुरक्षा के इंतजाम कर रही है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की पदयात्रियों के सुरक्षा के लिए यातयात पुलिस के द्वारा रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे है। बैग में चिपके रिफ्लेक्टर गाड़ियों की लाईट पड़ने पर दूर से ही चमकते हैं, जिससे वाहन चालक को स्पीड नियंत्रण का समय मिलता है। इसके अलावा, यातायात पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग व्हीकल भी नियमित गश्त कर रही है। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले पदयात्री सेवा केंद्रों को थानों व कंट्रोल रूम के नम्बर उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वे पुलिस की सहायता के लिए कॉल कर सकें।