jdp, 25-09-2022 18:37:09 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के धरमपुरा इलाके में रहने वाले युवक को चाकू मार कर घायल करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि अघनपुर के रहने वाले राजु सेट्ठी अपने घर जा रहे थे इस दौरान दो युवकों ने पहले तो उनको रोका फिर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर फरार हो गए जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। आखिरकार कोतवाली पुलिस ने रविवार को चाकूबाजी मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही दूसरा फर्रार बताया जा रहा है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर 19 सिंतम्बर को देवगुड़ी के पास तराईपारा धरमपुरा में दो व्यक्तियों के द्वारा राजु सेट्ठी को गाली गलौच कर चाकु से मारपीट कर घायल करने की जानकारी मिली इसके बाद पहले तो घायल युवक का इलाज करवाया गया फिर राजु सेट्ठी की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली टीआई ने सुजीत सेट्ठी व उसके एक अन्य साथी पर (धारा 294, 323, 506, 34 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट) का मामला दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू की इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी सुजीत सेट्ठी घर आया हुआ है इसके बाद पुलिस टीम ने सुजीत सेट्ठी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया फिर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया। इस मामले में फर्रार चल रहे एक अन्य आरोपी की खोजबीन की जा रही है जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।