jdp, 24-09-2022 11:42:08 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के तेज तर्रार युवा नेता सुशील मौर्य को राजीव गांधी युवा मितान क्लब का समन्वयक नियुक्त किया गया है। वे बस्तर जिले में राजीव गांधी युवा मितान क्लब की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुशील मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विचारों के अनुरूप छ:ग शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा "राजीव युवा मितान क्लब" के शासी निकाय मे मनोनीत समस्त युवा साथियो बधाई एवं शुभकामनायें। मुझे राजीव युवा मितान क्लब के बस्तर जिले के समन्वयक का दायित्व दिया गया। इस दायित्व के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, मंत्री उमेश पटेल जी, प्रदीप शर्मा प्रदेश के समन्वयक का दायित्व निभा रहे युवा विधायक देवेंद्र यादव मंत्री कवासी लखमा बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल रेखचंद्र जैन, राजमन बेंजाम व सभी कांग्रेसियों का आभार। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुवात की हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जायेगा। इसके माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने, स्वावलंबन को बढ़ावा देना, कुपोषण को दूर करने, सामाजिक असमानता / कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोड़ना है एवं सांस्कृतिक सहभागिता को प्रोत्साहन प्रदान करना। शिक्षा व खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने तथा युवाओं में खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना। साथ ही आजादी की लड़ाई के मूल्यों एवं महात्मा गांधीजी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना तथा ग्राम सुराज की परिकल्पनाओं को पूर्ण करने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाना होगा।