jdp, 23-09-2022 20:43:04 .
रविश परमार जगदलपुर। विद्युत संबंधित आवश्यक रखरखाव के कारण शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक 132 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र जगदलपुर में सुधार कार्य किया जाना है। इसके चलते नगर पालिका निगम क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई लगभग 8 घंटे तक बाधित रहेगी। शहर में घंटों बिजली बंद रहने से नल बंद रहेंगे। इसके चलते लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। पेयजल की समस्या से बचने के लिए लोग एक दिन पहले व्यवस्था कर रख सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के साथ ही आसना, तोकापाल, लोहण्डीगुड़ा, आड़ावाल, सहित आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।