jdp, 22-09-2022 16:58:53 .
जगदलपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर से सांसद अरुण साव व विधायक नारायण चंदेल को हाल में नई जिम्मेदारी मिली है इसके बाद वे अपने पहले बस्तर दौरे पर है। बस्तर में वे पांच दिवसीय दौरे पे है। इस दौरान वे जगदलपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और नेताओं से मेल-मुलाकात कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। इस कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव और नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल गुरुवार की सुबह वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश सिंह भदौरिया (नीटू) के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे परिवार से भेंट मुलाकात कर परिवार का हालचाल जाना। वहीं संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष ने यहां स्वल्पाहार भी ग्रहण किया। भेंट मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से बृजेंद्र सिंह भदौरिया, शक्ति सिंह चौहान, किरण देव, श्रीनिवास मद्दी, योगेन्द्र पाण्डेय, संग्राम सिंह राणा सहित अन्य मौजूद रहे।