jdp, 22-09-2022 14:37:45 .
रविश परमार जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने शहर के दलपत सागर के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है युवक इलाके में देसी कट्टा लेकर घूम रहा था। आरोपी युवक किसी घटना को अंजाम दे पाता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व धारदार ब्लेड भी बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि शहर के दलपत सागर के पास एक युवक देसी कट्टा लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली
टीआई एमन साहू ने एक टीम को तत्काल ही मौके पर के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध युवक की पहचान करते हुए उसे घेराबंदी करते धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के पास से एक देसी कट्टा और धारदार बेल्ड बरामद किया। कड़ी पूछताछ में युवक ने देसी कट्टा के बारे में पुलिस को संतोषजनक जवाब नही दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय राजपूत (25) निवासी गीदम रोड को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।