jdp, 19-09-2022 21:45:27 .
रविश परमार जगदलपुर। आबकारी विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक लग्जरी कार से 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 4.9 लाख रुपए आंकी गई है।साथ ही टीम ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ा है बताया जा रहा है कि यह अवैध शराब मध्यप्रदेश से जगदलपुर लाई जा रही थी तस्कर इस शराब को जगह-जगह बांट पाता उससे पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने आरोपीयो को धर दबोचा है।
मामले का खुलासा करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश निर्मित शराब की खपाने के फिराक में कुछ युवक आ रहे है इसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह व चंद्रदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम ने बस्तर इलाके से दो युवकों को पकड़ा इस दौरान इन्होंने अपना नाम कामेश साहू और प्रवीण कुमार चंदेल बताया साथ इनकी गाड़ी से 20 पेटी कुल 1000 नग शराब मिला जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 4.9 लाख रूपये आंकी गई है। इसके बाद दोनों आरोपीयो पर 34(1) (क )34(2) ,36,व 59-क के आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।