jdp, 19-09-2022 20:05:51 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के एक व्यक्ति से बैंक खाते में केवायसी अपडेट करने के बहाने 5 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को कोतवाली पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ठग ने KYC अपडेट करने के नाम पर बैंक अधिकारी बन इस पूरी घटना को अंजाम दिया।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि नीलाम्बर सिंह साहू ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाया की उनके बैक खाते में KYC अपडेट करने के नाम पर उनसे 5 लाख 18 हजार 980 रूपये की ठगी की गई बैंक अधिकारी बन बैठे ठग ने पहले तो उनसे ‘‘एनी डेस्क’’ ऐप डाउनलोड करवाया इसके तुरंत बाद उनके मोबाइल का ऐक्सेस सीधे ठग के पास हो गया इस दौरान उसने अलग-अगल ट्रांजेक्शन कर 5 लाख 18 हजार 980 रूपये की राशि ट्रांसफर करवा लिए और फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठग के मोबाइल नंम्बर ओर खाते के डिटेल के आधार पर कोतवाली टीआई एमन साहू ने टीम बनाकर देवघर झारखण्ड भेजा जहाँ से पुलिस ने करीम अंसारी एवं शकील अंसारी को गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया इसके पास से 9 मोबाईल, 6 एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किया गया इनके कोर्ट ले जाया गया जहाँ से उसे रिमाण्ड में जेल भेजा दिया गया।