jdp, 18-09-2022 18:32:11 .
रविश परमार जगदलपुर। गूगल पर फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना शहर की एक युवती को महंगा पड़ गया। युवती ने जैसे ही नंबर सर्च किया तो वह ठग के संपर्क में आ गई। ठग ने उसके मोबाइल पर एप्लिकेशन इंस्टॉल करवया और उससे लाखो रुपये की ठगी कर ली। बताया जा रहा है कि बस्तर पुलिस ने तीन साइबर ठगों को पकड़ा है जिनमे से दो ने तरीका बदला ओर लाखो की ठगी कर ली है। दरअसल रूपमती दास ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाया की उसने फ्लिपकार्ट से सामान मंगवाया था उस समान को वापस करने के लिए उसने गुगल पर फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर सर्च किया इसके बाद उसने सबसे ऊपर शो हो रहे नंबर पर काल किया और अपना सामान वापसी की बात की इस दौरान कस्टमर केयर का अधिकारी बन बैठे व्यक्ति ने पैसे वापस करने के लिए युवती से ‘‘एनी डेस्क’’ ऐप डाउनलोड करवाया इसके तुरंत बाद युवती के मोबाइल का ऐक्सेस सीधे कस्टमर केयर के अधिकारी के पास हो गया इस दौरान उसने अलग-अगल ट्रांजेक्शन कर 99 हजार से अधिक की राशि ट्रांसफर करवा लिए और फोन डिस्कनेक्ट कर दिया इसके बाद युवती थाने पहुँची और अपनी आप बीती बताई। फिर कोतवाली पुलिस ने धारा 420 भादवि 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला बनाते हुए साईबर सैल की मदद से आरोपी की खोजबीन शुरू की आरोपी के बैंक ट्रांजेक्शन और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी का लोकेशन झारखण्ड के देवघर में मिला इसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू ने एक टीम बनाकर देवघर झारखण्ड सें दो व्यक्तियो को पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सोहराब अंसारी एवं बदरुद्दीन अंसारी बताये जिनसे पुछताछ करने पर इनके द्वारा रूपमती दास को फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का अधिकारी बन ठगी करने की बात कबूल की इसके बाद दोनो आरेापियो को झारखण्ड से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया आरोपी सोहराब अंसारी एवं बदरुद्दीन अंसारी के कब्जे से 12 मोबाईल और 10 सिम कार्ड जप्त किया गया फिर इन्हें कोर्ट में ले जाया गया जहाँ से दोनों को रिमाण्ड में जेल भेजा दिया गया।
इसके अलावा बस्तर थाना पुलिस ने भी साईबर ठगी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बस्तर के रहने वाले प्रतीक गुप्ता के साथ क्रेडिट कार्ड में kyc अपडेट करवाने के नाम पर ठगी की गई थी इस दौरान उनके खाते से 96 हजार से अधिक की राशि साइबर ठगों ने उड़ा लिया था इसके बाद ठग के मोबाइल नंम्बर ओर खाते के डिटेल के आधार पर बस्तर थाना पुलिस ने देवघर झारखण्ड सें 1 युवक को पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम रवि कुमार यादव बताया पूछताछ करने पर उसने ठगी करना स्वीकार किया इसके बाद आरोपी को झारखण्ड से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया आरोपी रवि कुमार यादव के कब्जे से 3 मोबाईल, 6 एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। फिर इसे कोर्ट ले जाया गया जहाँ से उसे रिमाण्ड में जेल भेजा दिया गया।