jdp, 17-09-2022 20:29:10 .
रविश परमार जगदलपुर। राज्यपाल और कुलाधिपति अनुसुईया उइके से राजभवन में शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने की सौजन्य भेंट की है। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने मनोज कुमार श्रीवास्तव को कुलपति नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर उनके बीच चर्चा हुई। कुलाधिपति ने उन्हें विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में युवाओं को कैरियर गाइडेंस उपलब्ध कराएं और साथ ही उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरित करें।