20-12-2017 22:04:55 .
जगदलपुर । युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता बुधवार को जोगी लाओ नौकरी पाओ साइकिल यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कुरंदी, सुलियागुड़ा व कोपागुड़ा पंचायत साइकिल चलाकर पहुंचे और यहां 60 बेरोजगारों का पंजीयन किया। वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में सुभाषचंद्र बोस, इंदिरागांधी व मोतीलाल नेहरू वार्ड पहुंचे और इन जगहों पर ४७ बेरोजगारों का पंजीयन करवाते हुए कुल 105 लोगों का पंजीयन करवाया।
ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा कि साईकिल यात्रा में पिछले नौ दिन में सभी कार्यकर्ता हर पंचायत पहुंचें और यहां बेरोजगारों का पंजीयन कराया। क्यों कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिस मुद्दों को सामने रखकर वोट मांगा था वह आज तक पूरा नहीं हो सका है। प्रदेश में सबसे गंभीर समस्या बेरोजगारी है। फिर भी सरकार को समझ नहीं आ रहा है और उलटे आउटसोर्सिंग के माध्यम से बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इसलिए जब युवा जकांछ की यात्रा कहीं भी पहुंच रही है, वहां बड़ी संख्या में लोग जुड़कर अपना पंजीयन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी का पंजीयन कराकर इन नामों को पार्टी सुप्रीमो को भेजेंगे। प्रदेशभर में चल रही इस यात्रा में १ लाख बेरोजगारों का पंजीयन कराने का पार्टी ने लक्ष्य रखा है। जिन्हें 2018 मे जोगी सरकार बनते ही योग्यता के अनुसार नौकरी देने का कार्य पार्टी करेगी। इस दौरान ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष तियारी लाल नेताम, रूपेश समरथ, सुदीप महाराणा, राम साहू, मो. इमरान, रोहित साहू, लखिराम भारती, बबलू खान अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।