jdp, 15-09-2022 19:21:24 .
रविश परमार जगदलपुर। ज़िले में तेजी से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बस्तर डोज लग रही है। उस हिसाब से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलतियां सामने आ रही हैं। जिससे वैक्सीनेशन सेंटरों में धीरे धीरे सवाल खड़े हो रहे है। लोग वैक्सीनेशन रिपोर्ट में गड़बड़ी से परेशान हैं। यह सिस्टम की विफलता या फिर स्टाफ की गलती जांच का विषय है? कई लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई लेकिन उनके पास वैक्सीन लग जाने के मैसेज और सर्टीफीकेट आ गए हैं। इससे सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आकड़ो पर भी उंगली उठाने लगा है।
दरअसल वॉइस ऑफ बस्तर के पास ऐसे कई लोगों के नाम मौजूद हैं, जिन्हें बिना वैक्सीन लगे ही वैक्सीनेशन का मैसेज आ गया। इनमें कुछ पत्रकारों के नाम है तो कुछ गृहणियों के जिनके पास ये मैसेज और सैटिफिकेट आए है।
शहर की श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में रहने वाली अंकिता परमार भी ऐसी ही घटना का शिकार हुई हैं। उन्हीने अपना पहला और दूसरा डोज तो लगवा लिया था पर किसी कारणवश बूस्टर डोज नही लगवा पा रही थी पर 15 सितंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका टीकाकरण हो चुका है। जब उनके पति ने कोविन पोर्टल पर इसे चेक किया तो उनके टीकाकरण का सर्टीफीकेट भी जनरेट हो चुका था जिसमे लिखा है कि उन्होंने बस्तर ब्लाक के तिरथा में जाकर बूस्टर डोज का टीका लगवाया लिया जबकि किसी प्रकार का टीका उन्हें अभी तक लगवाया ही नहीं है।
शहर के रमैय्या वार्ड में रहने वाली रशमि ने बताया कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाई है इसके बाद सर्टिफिकेट भी जनरेट हो गया। उन्हें जो जानकारी आई उसके अनुसार उन्हें टीका बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स स्थित सेंटर में लगा। जबकि उन्होंने टीका ही नहीं लगाया।
इधर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि ऐसी ही शिकायत उनके पास भी पहुंची हैं और शिकायतों के बाद समस्या के समाधान के लिए निर्देश जारी किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को आशंका है कि यह गलतियां पोर्टल में आई तकनीकी दिक्कतों के कारण हो रही हैं।
उधर जिनके पास इस तरह के मैसेज आ रहे है वे ये समझ नही पा रहे है कि सेंटरों में पहले तो वैक्सीनेशन करवाने आए व्यक्ति की डिटेल रजिस्टर में मैनुअल फीड किया जाता है फिर इसके आधार पर ज़िले का डेटा वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है जब पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है फिर भी इस तरह की चूक बहुत से सवाल खड़े कर रहा है।
Comments
Ajay Sethiya -
15-09-2022 22:52:40
??????? ?? ??????????? ????????? ??? ?????? ?? ?? ??????? ?? ??? ?? ????? ??? ?? ?? ????? ????? ??? ?? ???????? ??? ???? ??? ??, ???? ????? ????? ?? ??? ?? ??????????? ???? ?? ??? ??? ???? ??? ???? ?? ??????? ???? ????? ?? ????? ?? ???? ?? ??? ????? ? ??? ????
Ajay Sethiya -
15-09-2022 22:52:58
??????? ?? ??????????? ????????? ??? ?????? ?? ?? ??????? ?? ??? ?? ????? ??? ?? ?? ????? ????? ??? ?? ???????? ??? ???? ??? ??, ???? ????? ????? ?? ??? ?? ??????????? ???? ?? ??? ??? ???? ??? ???? ?? ??????? ???? ????? ?? ????? ?? ???? ?? ??? ????? ? ??? ????
Hxoecp-
04-05-2023 16:26:47
cialis coupon cvs <a href="https://ordergnonline.com/">tadalafil 20mg for sale</a> ed pills where to buy