jdp, 12-09-2022 14:46:00 .
रविश परमार जगदलपुर। शहर के गीदम रोड स्थित कम्पोजिट शराब दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस देशी और विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान से शटर का ताला तोड़कर चोर ने करीब 10 लाख से अधिक नकद और कुछ शराब की बोतले चुरा ली है चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है पर शातिर चोर पुलिस की पकड़ से बचने डीवीआर ले है जिससे उनकी पहचान उजागर ना हो सके। शराब दुकान की रखवाली के लिए आबकारी विभाग की तरफ रात में एक गार्ड की तैनाती की गई थी। फिलहाल उस गार्ड से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कम्पोजिट शराब दुकान के डीवीआर को चोर ले गए है पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है इसके के कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। कम्पोजिट शराब दुकान से कितने की चोरी हुई है यह कह पाना मुश्किल है पर हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बैंक बंद होने की वजह दो से तीन दिनों की बिक्री का पैसा दुकान में ही रखा गया था जो चुरा लिया गया है। कम्पोजिट शॉप के मैनेजर स्टॉक का मिलान कर रहे है इसके बाद ही आधिकारिक तौर पे कुछ कहा जा सकता है।