jdp, 10-09-2022 17:54:23 .
जगदलपुर। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विवि) के स्थापना और प्रशासन विभाग के सहायक कुलसचिव सीएल टंडन को विवि का पीआरओ नियुक्त किया गया है। वे विवि की वेबसाइट की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके पास प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विवि से संबंधित समाचार उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी होगी। वे इस काम के साथ ही अपने वर्तमान कार्य और दायित्व का भी निर्वहन भी करते रहेंगे।