jdp, 08-09-2022 20:26:23 .
रविश परमार जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में लंबे समय से शिशुरोग विभाग के प्राध्यापक रहे डॉक्टर अनुरूप साहू को मेकाज का अधीक्षक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा 29 जुलाई को एक पत्र जारी किया गया था जिसे निरस्त करते हुए आज यानी 8 सितंबर को पुनः नया आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक दिनांक 29.07.2022 द्वारा डॉ. नवीन दुल्हानी, प्राध्यापक, मेडिसीन विभाग को संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, उक्त आदेश को निरस्त करते हुए राज्य शासन एतद्द्वारा, डॉ. अनुरूप साहू प्राध्यापक शिशुरोग विभाग, स्व. बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, जगदलपुर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उनके वर्तमान शैक्षणिक कार्य एवं कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, स्व. बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध महारानी चिकित्सालय, जगदलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।