jdp, 08-09-2022 13:21:59 .
जगदलपुर। आयकर विभाग ने शुक्रवार को माइनिंग विभाग के अफसर के यहाँ सर्वे किया है। यह सर्वे अफसर के धरमपुरा बृजराज नगर में स्थित उनके घर पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सर्वे में आयकर विभाग की स्थानीय टीम के अलावा प्रदेश के बाहर की टीम भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में खनन कारोबारीयो के यहाँ मारे गए छापे का यह एक्सटेंशन है। सूत्रों की माने तो वहां जांच दल को मिले दस्तावेजों के आधार पर जगदलपुर में यह सर्वे की कार्यवाही की जा रही है। अफसर के घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है। मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से अफसरों ने इंकार कर दिया है जिसकी वजह से सर्वे में आयकर विभाग की टीम को क्या कुछ मिला यह स्पष्ट नहीं है।