jdp, 06-09-2022 18:49:44 .
जगदलपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में ओड़िसा के दो नाबालिगों को पकड़ा है पुलिस ने इनके पास से शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है। जब्त मोटरसाइकिल की कीमत एक लाख बीस हजार रुपये आंकी गई है।
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस को शहर के दलपत सागर एवं शुभलग्न वाटिका से बाइक चोरी होने की शिकायत मिली मामले में खोजबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नाबालिग को दलपत सागर के पास पकड़ा गया जिनसे पूछताछ उन्होंने बताया कि ये उडीसा दाबूगांव क्षेत्र नवरंगपुर के रहने वाले है। ये दलपत सागर में घुमने के लिए आते थे और मौका देखकर गाड़ी पार कर दिया करते थे पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनके द्वारा शुभ लग्न वाटिका और दलपत सागर के पास से 3 मोटर सायकल चोरी किया गया है। फिर इसके बताए जगह से इन गाड़ियों को रिकवर किया गया दोनों नाबालिग आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को बस्तर किशोर न्यायालय बोर्ड में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने दोनों नाबालिग को जगदलपुर बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया है